फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद। स्टेडियम में चल रहे एफसीएल टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला बुधवार को द्रोण क्रिकेट एकेडमी व रायल क्लब फर्रुखाबाद के बीच खेला गया। द्रोण क्रिकेट एकेडमी के कप्तान डॉ. अमित सक्सेना ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 146 रन बनाए। अभिषेक पाल ने 35, अभिनव पाल ने 30, प्रथम साध ने 24 रनों का योगदान दिया। रायल क्लब के गेंदबाज श्याम, अफरोज ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल क्लब की टीम 122 रनों पर ढेर हो गई। श्याम ने 37, मयंक दीक्षित ने 17 और अनुज पाठक ने 15 रन बनाए। द्रोण एकेडमी के गेंदबाज धीरेंद्र कुमार, अभिषेक पाल ने तीन-तीन विकेट लिए। अभिषेक पाल को मैन आफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव व जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव मो...