बरेली, दिसम्बर 18 -- बरेली। लखनऊ में 21 से 24 दिसंबर तक होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बरेली मंडल की टीम के चयन को ट्रायल बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। ट्रायल में कम प्रतिभागी पहुंचने के कारण केवल दो खिलाड़ियों का ही चयन हुआ। बॉक्सिंग कोच धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली मंडल की टीम में साक्षी माथुरिया, राशी कुमारी को चयनित किया गया है। टीम मैनेजर रुचि यादव को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...