मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर। आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल इंटर कालेज और सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम में संयुक्त रुप से आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में 19 आयु वर्ग की विन्ध्याचल मण्डल की सीनियर बालिका टीम ने कानपुर मण्डल की टीम को 15-5 व 15-7 से पराजित कर दिया। टीम में शामिल सुनैना,अमृता कुमारी, पुष्पा ,अमृता रानी तथा शालिनी यादव का खेल दमदार रहा। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में विन्ध्याचल मण्डल के बालिका वर्ग की टीम का आजमगढ़ एवं मेरठ मण्डल के मुकाबला हुआ। विंध्याचल मण्डल की टीम दोनों मुकाबले में पराजित हो गई। इसमें विन्ध्याचल मण्डल से घरवासपुर की कनिका, चांदनी, रोली, दिव्या, कोमल, ललिता, ज्योति, सीमरन, रोशनी व ममता आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। टीम के कोच राजवन सिंह व प्रवीण सिंह ने इस आशय की जानका...