आगरा, अगस्त 24 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता 30 अगस्त से चार सितंबर तक वाराणसी में होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 25 अगस्त को दोपहर तीन बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। इसमें किसी भी आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी नगर निगम के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए कनिष्ठ सहायक पुष्पाल सिंह से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...