गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव के नेतृत्व में पार्षदों ने मंगलवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा से मुलाकात की। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में होने वाले विकास कार्यों की मांग रखी और साथ ही निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान पर संतुष्टि जताई। बैठक के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव ने सुझाव दिया कि जिन गांवों में निगम की सरकारी जमीन है, वहां बाउंड्रीवाल बनवाकर बोर्ड लगाए जाएं, ताकि लोग दोबारा उस पर कब्जा न कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव नहीं हो रहा है, उन्हें साफ कराकर आम जनता के लिए खोला जाए। पार्षदों ने अपने वार्डों में कार्यालय के लिए साइन बोर्ड लगाने और कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि गाँवों में सफाई व्यवस्था ...