मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में 27 से 28 दिसंबर तक स्थानीय जीडी मदर स्कूल में सीनियर जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा। संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस लीग चैंपियनशिप के आधार पर 12 सदस्यीय मुजफ्फरपुर जिला टीम का गठन किया जाएगा, जो 28 से 31 दिसंबर तक बेगूसराय स्थित बीहट में 70वीं बिहार स्टेट सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। लीग में भाग लेने के लिए सभी टीम एवं खिलाड़ियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...