अलीगढ़, अगस्त 22 -- अलीगढ़। शाहजमाल तिकोनिया चार नंबर गली इमामबाड़ा में गुरुवार को मरहूम बंदे हसन से एक अलम ए जुलूस निकाला गया। जुलूस ईदगाह तिराहे से होता हुआ करबला जाकर समाप्त हुआ। फूल चौक के बॉबी ने बताया कि इससे पहले मजलिस हुई, जिसमें सोज़खानी नायाब हैदर जलालवी ने की। सैयद हैदर मेहंदी ने लोगों को खिताब किया। मजलिस के बाद जुलूस बरामद हुआ, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अलम लिए हुए आगे बढ़े। जुलूस में सीना ज़नी कदीमी अंजुमन अब्बासी जलाली ने की। नोहा खान हैदर अली, जाकिर हुसैन, साजिद आबादी ने की। जुलूस में जावेद हुसैन, इश्तियाक हुसैन, अनीस भारती, हसनैन, अमीरुल हसन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...