नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अगर आप एक लग्जरी और दमदार SUV खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो अगस्त 2025 आपके लिए सुनहरा मौका है। जी हां, क्योंकि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी फ्लैगशिप SUV MG ग्लोस्टर (MG Gloster) पर इस महीने 4 लाख तक का बेनिफिट दे रही है, जो इसे अब तक सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर बना देता है। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में ये कंपनी फिर बनी नंबर-1, इसके आगे नतमस्तक हुई MGऑफर का ब्रेकअप कंपनी अभी इस एसयूवी पर सीधे 3.5 लाख कैश डिस्काउंट दे रही है, जो इसकी कीमत में भारी कटौती है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी पर 50,000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। अगर आप अपनी पुरानी कार बदलकर अतिरिक्त फायदा लेते हैं, तो आपके बहुत पैसे बच जाएंगे। कुल मिलाकर आप ग्लोस्टर (Gloster) खरीदते समय 4,00,000 तक बचत कर सकते हैं।MG ग्लोस्टर क्यो...