नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम एमपीवी मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) पर इस दिवाली शानदार डिस्काउंट की घोषणा की है। अगर आप एक लग्जरी और फ्यूल-एफिशिएंट 7-सीटर एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए जरा विस्तार से मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) के दिवाली डिस्काउंट के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- परिवार वालों के लिए बेस्ट डील! दिवाली पर इस 7-सीटर पर आई Rs.1.42 लाख की छूटकितनी छूट मिल रही है? कंपनी ने बताया है कि इस दिवाली मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) पर 1.40 लाख रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इस पर 25,000 का कैश डिस्काउंट और 1.15 लाख तक का स्क्रैपेज बोनस (पुरानी कार एक्सचेंज करने पर) मिल रहा है। यह पूरा डिस्काउंट केवल अल्फा प्लस (Alpha Plus) वैरिएंट पर लागू है। वहीं...