नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां पावर-कट एक बड़ी समस्या है या फिर लंबे सफर पर निकलने वाले हैं तो फोन चार्जिंग एक बड़ी चुनौती बन जाती है। पावर-कट की स्थिति में बाकी चीजें तो मैनेज की जा सकती हैं लेकिन फोन ना चार्ज हो तो हालात बिगड़ने पर मदद भी नहीं मिलेगी। ऐसे में कैसा रहेगा अगर आपका स्मार्टफोन धूप या रोशनी की मदद से चार्ज हो जाए? हम इसका तरीका बताने जा रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते कि सीधे धूप से फोन चार्ज करने के लिए वे सोलर पावर बैंक की मदद ले सकते हैं। जी हां! ऐसा पावर बैंक जिसे आप धूप से चार्ज कर सकते हैं और फिर इससे किसी भी डिवाइस को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। यह पावर बैंक डील इन दिनों Amazon पर सेल के दौरान बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रही है और इसकी कीमत 1200 रुपये से भी कम रह गई है। यह भी पढ़ें- Rs.20 ...