प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रदेश के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के 2158 पदों पर ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर आवेदन, शुल्क जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 29 जनवरी है। विज्ञापित पदों में आयुर्वेद निदेशालय के तहत चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद और यूनानी) के 884, पशुधन विभाग के तहत पशुचिकित्सा अधिकारी के 404, होम्योपैथी निदेशालय में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के 265, आयुर्वेद निदेशालय के अंतर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के 168, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत दन्त सर्जन के 157, यूनानी निदेशालय के तहत चिकित्साधिकारी (यूनानी) के 25 और श्रम विभाग में चिकित्साधिकारी (होम...