नई दिल्ली, जून 9 -- पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ इतनी बर्बरता की गई कि वह खड़ी भी नहीं हो पा रही है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि पोर्न फिल्मों में काम करने से इनकार करने पर महिला के साथ हिंसा की गई। मारपीट का यह दौर महीनों चला। खबर है कि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।बार डांसर और पोर्न एक्ट्रेस बनने से किया था मना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में श्वेता खान और उसके बेटे आर्यन खान ने एक महिला को 6 महीनों तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा। यहां उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट की गई और कई दिनों तक भूखा रखा गया। खबर है कि महिला के दोनों हाथ, पैर और दांत टूट गए हैं। महिला का सागर दत्त मेडि...