पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय की बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सीतू गंगवार ने 19 दिसंबर को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। वह गांधी स्टेडियम में लगातार आठ वर्षों से प्रैक्टिस कर रही हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट लेवर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है। प्रयागराज मैराथन में वह प्रतिभाग कर चुकी है। प्राचार्य डॉ.प्रोफेसर दुष्यंत कुमार, क्रीड़ा प्रभारी डॉ.दुर्गेश धर द्विवेदी ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...