कटिहार, सितम्बर 8 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एजी बाजार वासियों ने सीतीश हत्याकांड मामले में प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि शव बरामद नहीं कराया गया तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। थाना प्रभारी को सौंपे गए आवेदन में कहा कि सीतीश का अपहरण कर हत्या की गई और आरोपियों ने शव को कोसी नदी में फेंक दिया। घटना के 11 दिन बीत जाने के बावजूद शव नहीं मिलने से परिजनों और लोगों में गहरा आक्रोश है। आवेदन में उल्लेख है कि यदि 48 घंटे के भीतर शव बरामदगी की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगामी 9 सितंबर से सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पकड़ेंगे। आवेदन पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें अनंत कुमार जायसवाल, सन्नी जायसवाल, पप्पू ठाकुर, नव प्रभात चौधरी, अजय ...