मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- मुरादाबाद। च्वाइस बैंक्वट हाल में चल रही राम कथा में कथा व्यास व्योम त्रिपाठी ने अरण्यकांड के प्रसंग सुनाए। उन्होंने बताया राम सीता और लक्ष्मण दंडकारण्य वन में कुटिया बनाकर रहते हैं। जहां सुपर्णखा की कुदृष्टि राम पर पड़ती है और लक्ष्मण द्वारा उसकी नाक और कान काटने का प्रसंग आता है। इसे सुन रावण मामा मारीच के सहयोग से सीता का हरण कर लेता है। सीता खोज के दौरान जटायु राम को सीता हरण का वृतांत सुनाते हैं। राम लक्ष्मण मतंग ऋषि के आश्रम पहुंचते हैं और माता शबरी से भेंट करते हैं। कथा में सुनील कुमार शर्मा, हृदयेश सिंह, सुधांशु कौशिक, उदयभान सिंह, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना,जूही माथुर, गीता शर्मा, अंजू पांडे, जूही शर्मा, सुप्रीत सिंह, सीमा गुप्ता, बीना सिंह, शिखा शर्मा, पुष्पा सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...