सहारनपुर, सितम्बर 27 -- नगर एवं देहात में आयोजित रामलीला देखने के लिए लोगों उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। गुरुवार रात रामलीला भवन पर मंचित रामलीला में श्री विष्णु कला मंडल के कलाकारों ने सीता हरण और शबरी मिलन का मंचन किया। मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता, हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश भदौरिया, श्री विष्णु कलां मंडल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा, गगन मित्तल, निखिल अग्रवाल, अरुण गोयल, गोविंद गोस्वामी, बलबीरसैनी और सतीश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। रेलवे रोड स्थित श्री दुर्गा कालोनी में श्री राम जानकी लीला मंचन समिति के कलाकारों ने सीता हरण, जटायु संवाद और शबरी मिलन की लीला का भावपूर्ण मंच किया। अध्यक्ष लक्की वर्मा और निदेशक नरेश शर्मा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, रविंद्र चौधरी, विक...