औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के पोखराहा गांव निवासी सीताराम दुखारी को जनसुराज पार्टी द्वारा गोह विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है। लोगों ने कहा कि उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखा था। जनता दल, राजद, समता पार्टी और जदयू में लंबे समय तक सक्रिय भूमिका निभाई, लेकिन उपेक्षा का सामना करना पड़ा। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी में शामिल किया था। बधाई देने वालों में बिंदेश्वरी शर्मा, बृजमोहन वर्मा, नथुनी यादव, गौरखनाथ सिंह, सुरेश भगत और कामदेव चंद्रवंशी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...