जमशेदपुर, जनवरी 10 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पांडेय घाट के पास पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 8 जनवरी की रात करीब 9.25 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाण्डेय घाट स्थित शौचालय के पास कुछ युवक नशीले पदार्थ का लेनदेन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी सिंहभूम के पर्यवेक्षण और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने थाना गश्ती दल के साथ मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान मोरन सिंह सवैया और शनि मुन्दुइया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन 2.92 ग्राम बताया गया है। साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए...