जमशेदपुर, जनवरी 25 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर स्थित नाले से रविवार को एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान कल्याण नगर निवासी राहुल के रूप में की गई है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...