नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई को 26 जून तक टाल दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल की अदालत में गुरुवार को सुनवाई के दौरान अभियुक्त की ओर से वकालतनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। अदालत में बताया गया कि अभियुक्त ने शिकायत की एक प्रति मांगी है। इस पर अभियोजन पक्ष की ओर से सहमति जताते हुए कहा गया कि वह शिकायत और कथित मानहानिकारक सामग्री का लिंक अभियुक्त को साफ्ट कापी के रूप में उपलब्ध कराएगा। अदालत ने दोनों पक्षों की सहमति से मामले को बहस और विचार के लिए 26 जून के लिए सूचीबद्ध किया है। --- यह है पूरा मामला बता दें कि सीतारमण के खिलाफ आप नेता सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने मानहानि का मामल...