सीतामढ़ी, अगस्त 30 -- पुपरी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को सौ बेड बाले अनुमंडलीय अस्पताल भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर 20.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने रिमोट से सीतामढ़ी व शिवहर जिला अंतर्गत 71 करोड़ 37 लाख की लागत से बनने वाली 70 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। स्वस्थ समाज से समृद्ध प्रदेश व देश बनता है। बिहार के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे है सीतामढ़ी में भी मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है। कहा कि बिहार के हर गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा है। दवा वितरण व टीकाकरण में बिहार देश मे नम्बर वन बन गया है। पुपरी अनुमंडल अस्पताल ...