सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सीतामढ़ी। लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से प्रभावित जिले के स्वास्थ्य ढांचे को बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) को प्रभावी बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाते हुए जिले के विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 45 नए चिकित्सकों की तैनाती की है। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। तैनात किए गए चिकित्सकों में एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित 43 आयुष चिकित्सक शामिल हैं, इन्होंने अपने-अपने कार्यस्थलों पर योगदान देना शुरू कर दिया है। आयुष चिकित्सकों में 33 आयुर्वेद, 5 यूनानी और 5 होम्योपैथी पद्धति के डॉक्टर शामिल हैं। इसके साथ ही मेनस्ट्रीम स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए 18 चिकित्सकों को अति...