सीतापुर, दिसम्बर 31 -- पड़ोसियों ने परिवार और पुलिस को दी सूचना चार दिन से घर में अकेले थे सीतापुर, संवाददाता।दुर्गापुर स्थित घर में बुधवार को सेवानिवृत्त जिला विकलांग कल्याण अधिकारी जावेद फारुकी (65) का शव बिस्तर पर मिला। शव 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है। वह चार दिन से घर में अकेले थे। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर गई तो बिस्तर पर वह मृत पड़े थे। हॉर्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली स्थित दुर्गापुरी निवासी जावेद फारुकी (65) आगरा से जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के पद से रिटायर थे। पत्नी जबी प्रयागराज स्थित भगनपुरिया प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। जावेद फारुकी दो बेटियां मरियम और आमना हैं। बड़ी बेटी मरियम की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी ...