सीतापुर, जनवरी 22 -- संदना। श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घरो में घी के दीए जलाकर ,श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ, राम नाम संकीर्तन किया गया। ग्रामीणों ने इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का परिचय दिया। इसी क्रम में कुछ गांवों में श्रीराम संकीर्तन के बाद विशाल भंडारे भी आयोजित किए गए। संकीर्तन के दौरान गांवों में जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...