सीतापुर, जनवरी 22 -- पैंतेपुर, संवाददाता। मीरानगर में चल रही रामलीला में ताड़का वध की लीला का मंचन हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला को देखने के लिए परिवार के साथ पहुंचे। गांव के गांधी मैदान में रामलीला मंच पर भगवान की लीला का मंचन हुआ। राम लीला के दूसरे दिन मंचन में ऋषि विश्वामित्र राक्षकों से यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को राजा दशरथ से मांगने के लिए गए। राजा दशरथ ने राम और लक्ष्मण को मुनि के साथ भेजने में अस्मर्थता जाहिर की बाद में मुनि वशिष्ठ के समझाने पर राजा राजी हो गए। ऋषि विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण आश्रम की ओर पहुंचें। इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...