संवाददाता, सितम्बर 21 -- यूपी के सीतापुर में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। बीते 28 दिन से महोली तहसील‌ क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुकी बाघिन को शनिवार देर रात वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। बाघिन ने करीब एक महीने पहले युवक का शिकार किया था। इस बीच उसने मवेशियों को भी अपना निवाला बनाया। 22 अगस्त को महोली के नरनी गांव में युवक को निवाला बनाने के बाद से स्थानीय वन विभाग की टीम के साथ दुधवा की टीम गांव में सक्रिय थी। बीते 28 दिनों में कई बार इसको ड्रोन में कैद किया गया व पगचिह्न भी मिले। इस दौरान बाघिन ने दो से तीन मवेशियों को अपना निवाला भी बनाया। बाघिन के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि बाघिन के साथ दो शावक भी थे जो की एक फिलहाल विभाग की पकड़ से दूर हैं। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि हमारी टीम लगातार बाघिन के मू...