सीतापुर, जून 16 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के गोधौरी में मेंथा की पेराई करते समय टंकी फटने से तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से एक घायल को चिकित्सकों ने प्राामिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। भाप का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर टंकी के फटने की आशंका जताई जा रही है। महमूदाबाद के गोधौरी में रविवार की सुबह मेंथा की पेराई चल रही थी। इस दौरान भाप का दबाव अत्यधिक बढ़ने पर टंकी फट गई। टंकी फटने से सुनील (32), कांती (30) पत्नी सुनील, रामसिंह (38) पुत्र नैपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रामसिंह को लखनऊ केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शेष दो को चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटना की ज...