सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां इलाके में मामूली कहासुनी पर दबंगों एक युवक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने बीच बचाव करने आए परिवार के लोगों की भी पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर बिसवां पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बिसवां के झोव्वाखुर्द निवासी राजेन्द्र के मुताबिक सोमवार को घर पर थे। तभी पड़ोस के ही रामजीवन, बांकेलाल, हरेन्द्र व दिलीप आ धमके। आरोपी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। चीख पुकार पर पत्नी राजेश्वरी व भाई राजेश बीच बचाव के लिए आए तो आरोपियों ने उनकी भी लाठी- डंडे से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों को जुटते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी बिसवां के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...