सीतापुर, जून 16 -- बिसवां, संवाददाता। रंगदारी मांगने, महिला से छेड़खानी करने एवं धमकाने के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली बिसवां के मोहल्ला मियागंज निवासी साहिबा पत्नी अब्दुल खालिक ने थाने मे दी गयी तहरीर देकर बताया कि थवई टोला निवासी अता पुत्र शमीम, बाला उर्फ रेहान पुत्र अज्ञात, मानू तथा मधवापुर निवासी आरिफ उर्फ किटनी पुत्र हाशिम उसके पति अब्दुल खालिक से रंगदारी मे लाखों रुपये की मांग करते हैं। मना करने पर आरोपी गाड़ाबंदी करके पीछे से तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हैं। चार जून को आरोपियों ने उसके पति से रंगदारी मांगी। मना करने पर आरोपी उसके घर घुस आये और पीड़िता व उसकी ननद के बाल पकड़कर गालीगलौज करते हुए छेड़छाड़ की साथ ही लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीट की। पीड़िता...