सीतापुर, जून 10 -- बिसवां, संवाददाता। बिसवां कोतवाली इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, लड़की बिना किसी सूचना के घर से निकल गई, जिसके बाद उसके पिता ने बिसवां कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लड़की के पिता ने बिसवां कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने अपनी बेटी को हरसंभव स्थान पर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बिसवां कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...