सीतापुर, जनवरी 20 -- सीतापुर, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर सिपाही पति ने विवाहिता की पिटाई कर घर से भगा दिया। आरोप है कि सिपाही का किसी महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग है ,वह अच्छा दहेज लेकर शादी कर लेने की धमकी देता है। यह आरोप लगा पीड़िता ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रामकोट के दलेलपुर निवासी सोनम के मुताबिक आठ वर्ष पहले उसकी शादी आठ वर्ष पहले संदना के नेवादा पट्टी निवासी विनय के साथ हुई थी। शादी के बाद विनय की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा इसके बाद ससुराल वाले कम दहेज लाने का आरोप लगा प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वाले कहने लगे कि विनय पुलिस विभाग में सिपाही है, अब उसकी दोबारा शादी करेंगे तो अच्छा दहेज मिलेगा। इस बीच उसे पता चला कि विनय का एक महिला सिपाही से स...