सीतापुर, जनवरी 22 -- सिधौली। मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर स्थित बड़ी दुर्गा माता मंदिर परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ बसंत पर्व एवं संस्कार समारोह आयोजित होगा। स दौरान विद्यारंभ, मुंडन, अन्नप्रासन, पुंसवन, दीक्षा संस्कार, जनेऊ संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक विद्या सागर शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम माघ शुक्ल पक्ष शुक्रवार को सुबह से प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भक्तों को भारतीय वेश भूसा शामिल होने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...