सीतापुर, जून 16 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को एक गर्भवती महिला को उसके घर से घसीट कर लाठियों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता रिंकी के अनुसार वह अपने पति बब्बू के साथ दवाई लेकर घर लौटी थी। जिसके बाद दवाई खाने के लिए घर पर बेटी से पानी मांगा और देर होने पर उसे डांट दिया। तभी उपरोक्त निवासी नामजद विपक्षियों ने समझा कि महिला उनकी दिव्यांग मां को सुनाकर बोल रही है। इसी बात को लेकर तीन लोगों ने महिला को घर से बाहर घसीटकर लाठियों से पिटाई कर दी। पीड़िता के पति ने घटना के समय डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद महिला होश में आई। रविवार सुबह राजापुर इसरौली निवासी पीड़ित दंपति ने थाने पहुंचकर एक महिला समेत तीन लोगों पर मा...