हरदोई, दिसम्बर 31 -- पिहानी। पुलिस ने सीतापुर के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक शुभम सिंह यादव ने बताया कि उक्त लोग पेशेवर जमानतदार हैं। उप निरीक्षक शुभम यादव ने बताया कि जमानतदार के नाम पता तस्दीक लोगो से जानकारी मिली कि सीतापुर जिले के इमलिया सुलतानपुर थानाक्षेत्र के बसेरी गांव निवासी वीरेन्द्र, बीबीपुर गांव के मुन्ना,मोहन,अटरिया कीरतपुर गांव के द्वारिका,माया देवी, रामकुमारी निवासी हरिनारायणपुर,कोतवाली देहात सीतापुर थानाक्षेत्र के उधवापुर निवासी हरिपाल,दीपू,थानासदरपुर पिपरा खुर्द निवासी ब्रजेश व सुदामा पेशेवर जमानतदार हैं। गम्भीर अपराधो में जेल में बंद अभियुक्तों की जमानत लेते हैं। इससे अभियुक्त जमानत पाने के बाद फरार हो जाते हैं। तब जमानतदारों को उनके सम्बन्ध में कोई जानकारी नही रहती है। उपरोक्त जम...