सीतापुर, जनवरी 20 -- बिसवां, संवाददाता। बिसवां इलाके में मंगलवार तड़के तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदरपुर के लक्ष्मणपुर निवासी प्रेमनाथ (45) सकरन से धान तौलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर लौट रहा था। तड़के चार बजे वह बिसवां स्थित लक्ष्मणपुर गांव पहुंचा ही था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत तमें जा गिरा। इस दौरान प्रेमनाथ उछलकर ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल प्रेमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रेमनाथ का शव देख परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी बिसवां के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे...