लखनऊ, जनवरी 23 -- बिसवां देहात सीतापुर, संवाददाता। बिसवां-रेउसा रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। ट्रक में फंसकर साइकिल सवार 40 फीट तक घिसटता गया। इसके बाद वह छिटककर दूर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। निपनिया माफी निवासी रामनाथ साइकिल से बिसवां क्षेत्र के सरसा कलां बोरिंग का काम करने जा रहे थे। जैसे ही वह भोलागंज पुलिस चौकी के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मजदूर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...