बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिटी। करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की हुई मौत के मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी सीढ़ी ढोने की ड्यूटी करने वाले संविदा कर्मियों को बलि का बकरा बना रहे हैं। नगर थानाक्षेत्र के खुटहन गांव में 10 जून को 11 केवी लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। विद्युत उपकेंद्र नगर बाजार के अवर अभियंता व एसडीओ की तहरीर पर उपकेंद्र पर काम करने वाले तीन अकुशल संविदा कर्मियों विक्रम, अजीज व अजीम के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद संविदा कर्मियों ने आला अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर न्याय की मांग की है। एसडीओ वागीश गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। खुटहन गांव में 11 केवी लाइन सड़क पर काफी नीचे झूल रही थी। यही नहीं इसे एक पेड़ की कटी हुई डाल से बां...