मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर मुक्तिधाम स्थित सीढ़ी घाट पर एक शाम पितरों के नाम कार्यक्रम का रविवार को आयोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे से कार्यक्रम आरंभ होगा। मुक्तिधाम के संयोजक डॉ.रमेश कुमार केजरीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोग अपने दिवंगत पूर्वजों की फोटो लाएंगे। फूल व दीप की व्यवस्था संस्था करेगी। अपने पूर्वजों की फोटो लगाकर उनके समक्ष पांच दिए जलाकर एवं फूलमाला सामूहिक रूप से अर्पित कर नदी की अविरल धारा के समक्ष श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने वाले कोई भी अपनी प्रस्तुति देना चाहें वो भी दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...