बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शनिवार को बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और चेरिया बरियारपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बालिका उत्थान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चेरियाबरियारपुर प्रखंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजना कुमारी ने कहा कि दोनों सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को उनके अधिकार के विभिन्न पहलुओं पर अवगत कराया गया। साथ ही उन सभी को अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, कानून का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार सहित अन्य कई अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया है। बालिकाओं के लिए मानवाधिकार आयोग पर भी चर्चा की गई। इस दौरान दोनों ...