पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने शनिवार को जनपद भर की गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। ठंड के मौसम में गौशाला में गौवंशों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन स्तर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गौवंश आश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें और ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की असुविधा गौवंश को न हो। इस दिशा में निरंतर निरीक्षण और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्य किए जाते रहेंगे। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नूरपुर गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला के चारों ओर तिरपाल लगा पाया गया। उन्होंने केयर टेकरों को निर्देश दिए कि गौवंशों...