बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला विकास कार्यालय के कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पर मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती-पत्र लिखकर अनिश्चितकालीन अवकाश की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि सीडीओ द्वारा कार्यालय की समीक्षा के दौरान उचित मार्गदर्शन देने की बजाय कर्मचारियों को निलंबन की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया जा रहा है। इस वजह से कार्यस्थल पर असहज स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस बाबत सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कर्मचारियों के साथ रिव्यू बैठक की गई थी। बैठक में कई सारी कमियां पाई गई थीं। इस पर सवाल करने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। फिलहाल बातचीत की जा रही है। शिकायती-पत्र के अनुसार शनिवार को तहसील दिवस के बाद सीडीओ द्वारा कार्यालय के पटल सहायकों की समीक्षा की गई...