मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। शहर के कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो का रविवार को सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने निरीक्षण किया। बुनकरों के उत्पाद देखे और पसंदीदा चादर और पावदान की खरीदारी भी की। उन्होंने हुनरमंदों के देसी उत्पाद देखे और कार्य की तारीफ की। मुरादाबाद, बनारस, मऊ, झांसी, सीतापुर, बिजनौर जिले के हथकरघा पर बनने वाले विशिष्ट उत्पादों को लेकर कारीगरों से बातचीत की। मेला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह का कहना है कि पांच जनवरी तक मेले का आयोजन तय है। अचानक ठंड बढ़ने की वजह से ऊनी और गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी है। रजाई और झांसी के बने चादरों की मांग बढ़ी है। 60 स्टॉलों पर हथकरघा के उत्पाद बिक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...