बुलंदशहर, जनवरी 23 -- जिले में खुरपका-मुंहपका रोग के उन्मूलन के लिए शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के सातवें चरण का शुभारंभ हो गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन से पशुपालन विभाग की टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीवीओ डा. अनिल शर्मा ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान जिले के लगभग सात लाख 69 हजार पशुओं के टीकाकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए पशुपालन विभाग जिले के सभी 16 ब्लॉकों में 16 ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन किया है। यह टीमें अगले 45 दिनों तक सक्रिय रहकर जिले के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग पशुओं के स्वास्थ्य और दुग्ध उत्पादन क्षमता के लिए बड़ा खतरा है। इस अभियान के माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक नुक...