पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के दो सीएलएफ सेंटर्स का उद्घाटन कर शुरू करा दिया गया है। अब सीएलफ सेंटरों पर रोजाना महिलाएं बैठककर कामकाज निपटाएंगी। जिले में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सीएलएफ-कलस्टर लेवल फेडरेशन कार्यालय खोले जा रहे हैं। जनपद भर में 28 कलस्टर लेवल फेडरेशन कार्यालय खोले जाने हैं। पहलेा सेंटर बिलसंडा ब्लाक में खोला जा चुका है। इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय आजीविकास मिशन के अंतर्गत ब्लाक मरौरी के तुलसी प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति कंजा हरैया और ललपुरिया साहब सिंह में सीएलएफ कार्यालय भवन का उद्घाटन सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने फीता काटकर किया। ये कार्यालय ग्राम पंचा...