एटा, अगस्त 29 -- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने निर्देश दिए कि वीएचएसएनडी सत्रों में शत प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मौजूद रहेगी। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित आंगनबाड़ी के साथ साथ क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पर भी वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तरीय अधिकारियों डीपीओ के निरीक्षण में कोई आंगनबाड़ी कार्यकत्री लंबे समय से तैनाती ग्राम सभा/वार्ड से अनुपस्थित है अथवा अन्यत्र निवास करती है तो सम्बंधित क्षेत्रीय मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना अधिकारी की संलिप्तता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपना कार्य नहीं कर रहीं है एवं तैनाती स्थल पर निवास नहीं क...