बलिया, दिसम्बर 26 -- बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने शुक्रवार को हनुमानगंज ब्लॉक के देवकली पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान विशेष सभा में सीडीओ ने वीबी ग्राम रोजगार योजना के तहत आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की तथा इससे होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार गारंटी के तहत अब वर्ष में कार्यदिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। साथ ही कृषि मौसम के दौरान 60 दिनों का कार्य स्थगन किया जाएगा। सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन, जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत के विद्यालय, अन्नपूर्णा भवन, पंचायत भवन, सीसी रोड, नालियों तथा ग्राम के मुख्य तालाब का निरीक्षण किया और बीडीओ को निर्देशित कि...