हरदोई, सितम्बर 13 -- हरदोई। कछौना विकास खंड के लोन्हारा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं को सुना। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। चौपाल में बिजली, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सफाई और पेयजल सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिस पर पहुंच कर लोगों ने योजनाओं का लाभ लिया। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया लोन्हारा में आयोजित चौपाल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 89 लोगों की जांच की गई, जिनमें 28 को दवा और परामर्श दिया गया। आयुष्मान कार्ड कैम्प में 18 लोगों को कार्ड जारी किए गए। शिव शक्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह को छह लाख रुपये का सीसीएल स्वीकृति पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत तीन लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई व आठ आवेदकों के राशन...