हल्द्वानी, मई 28 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) दिशा का बुधवार को सीडीओ अनामिका ने निरीक्षण कर आउटलेट पर डिस्प्ले सामग्री की पैकेजिंग को बेहतर करने के निर्देश दिए। वहीं सीएचसी पदमपुरी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और डिलीवरी केस को रेफर करने की सूचना बोर्ड पर चस्पा को कहा। साथ ही पूर्व के छह माह के रेफर केस की जानकारी सीडीओ कार्यालय में देने को कहा। सीडीओ अनामिका ने इसके बाद पॉली हाउस का निरीक्षण किया। लदफोड़ा के प्रधान ने बताया 50 हजार की लागत के पॉली हाउस से प्रतिवर्ष औसतन 2.50 लाख की आमदनी होती है। इस पर सीडीओ ने डबल लेबल की खेती का प्रयोग में लाकर आमदनी की वृद्धि करने को कहा। मटियाल के चाय बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि धारी में मनरेगा में युगपतिकरण के तहत क्रियान्वित योजना में गत वर्ष 22 हजार किग्रा चाय प...