पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। सीडीओ ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय में औचक निरीक्षण किया, जिससे हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश आवेदन पत्र की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कार्यालय में लंबित संदर्भ प्रकरण को जल्द उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए। मंगलवार को सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास पुरानी तहसील स्थित श्रम प्रवर्तन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश आवेदन पत्रों की प्रगति के बारे में जानकारी की। उन्हें बताया गया की कक्षा 6 में 160 सीट और कक्षा 9 में 67 सीट हैं। जनपद में वर्तमान समय में 52 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की गई। उन्हों...