हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई। सीडीओ सानिया छाबड़ा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए डॉ. अजीत सिंह व सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी अनिल सिंह मौजूद रहे। पटल सहायकों का कार्य विभाजन 30 जुलाई 2024 का पाया गया, जबकि कई पटल परिवर्तित हो चुके हैं। बताते हैं कि बीएसए कक्ष, एमडीएम सेल, एमआईएस सेल सहित अन्य कक्षों का किया निरीक्षण। अभिलेख मेजों, जमीन व कोनों में अव्यवस्थित मिले। अभिलेखों की वीडिंग व सुव्यवस्थित रख-रखाव न होने पर जताई नाराजगी। फोटो सहित अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नौ अध्यापकों के वेतन से संबंधित फाइल में आदेश बनाकर हस्ताक्षर न कराए जाने का मामला सामने आया। संबंधित पटल सहायक को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिया गया। अन्य पटल सहायक पवन कुमार कश्यप की मेज व आसपास भारी अव्य...